Movie prime

पाटलिपुत्र और पटना साहिब के लिए काउंटिंग जारी, पटना साहिब में 31 वोट से आगे हुए अंशुल अभिजीत

 

पटना में दो लोकसभा सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। एएन कॉलेज में मतगणना आठ बजे से शुरू हुई है। यहां पटना साहिब में 32 राउंड और पाटलिपुत्र में 23 राउंड की गिनती होगी। पटना साहिब के बीच भाजपा के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजित के बीच मुकाबला है। वहीं, पाटलिपुत्र से बीजेपी के रामकृपाल यादव और राजद के मीसा भारती मैदान में हैं।

31 वोट से आगे हुए अंशुल अभिजीत

रविशंकर प्रसाद को 8276 वोट पड़े हैं

अंशुल अविजित को 8307 मत प्राप्त हुए हैं

रविशंकर प्रसाद 4530 वोट, अंशुल अभिजीत को 3846 वोट

पहले राउंड में पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे हुए हैं

पटना साहिब और पाटलिपुत्रा के लिए गिनती शुरू

एन कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू हो गई है

पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में खोले गए हैं स्ट्रॉन्ग रूम

कैंपस के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीसीटीवी से निगरानी

कॉलेज में मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पूरे परिसर की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है। काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने 14 टेबुल पर मतगणना कराने की अनुमति ली है। एक बार में 14 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती हाेगी। इस बार पटना साहिब में 2131 और पाटलिपुत्र में 2159 बूथ बनाए गए थे।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक संसदीय क्षेत्र पटना साहिब में 32 राउंड और पाटलिपुत्र में 23 राउंड की गिनती होगी। इस लिहाज से पहले पाटलिपुत्र लोकसभा का रिजल्ट आएगा, बाद में पटना साहिब का रिजल्ट आएगा।