रोजगार के सवाल पर जारी है क्रेडिटवार, तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा सवाल
लोकसभा चुनाव की लड़ाई के बीच बिहार में रोजगार के मुद्दे पर क्रेडिटवार लगातार जारी है। सीएम नीतीश कुमार पांच लाख सरकारी नौकरी को अपनी उपलब्धि बताने में लगे हैं। वहीं तेजस्वी यदाव खुद इसका क्रेडिट ले रहे और सीएम नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। आज एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर तजस्वी की प्रतिक्रया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तो लाखों लोगों को बहाल करवाया। लेकिन, ये लोग पिछले 10 साल से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं और काम नहीं किया है। भाजपा के लोगों को सड़क पर नाक रगड़ कर माफ़ी मांगना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि हम जब सरकार में रहे तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। इसके बाद जैसे ही हम सरकार से अलग हुए आपने देखा क्या हुआ ? पेपर लीक हो गया और लगभग लाखों बहाली रद्द हो गई। अब हम चाहते हैं कि उसकी परीक्षा जल्द हो जाए और बहाली जल्द शुरू की जाए। इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि मैं जब सरकार में था तो जो हमारे तरफ से 3 लाख सरकारी नौकरी प्रक्रियाधीन थी फाइलों में सब काम हो गया था। अब उसके बारे में भी बताना चाहिए कि वह नौकरी यह लोग कब निकालेंगे?
इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार गठन के इतने दिन हो गए लेकिन नौकरी देने के मामले में कोई काम ही नहीं किया जा रहा है। जबकि सारा काम हम लोग करवा कर आए हैं तो इनको कुछ करना भी नहीं है केवल इसकी घोषणा करनी है और बाहर निकालनी है। जब मैं स्वास्थ्य विभाग का मंत्री था तो डेढ़ लाख बहाली पर काम किया था वह बहाली भी यह लोग नहीं निकल रहे हैं तो आप लोग खुद समझ जाइए ?
वहीं, मंगल पांडे के बयान का पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव कहा कि ये लोग सिर्फ बकवास करते हैं काम की बात नहीं करते हैं। वो लोग काम की बात कर ही नहीं सकता है। उधर, राहुल गांधी से माफी मांग करने वाले भाजपा नेता को जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि इसका कोई मतलब है कि माफी मांगों। हम तो कहते हैं कि भाजपा के लोगों को सड़क पार नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए बिहार की जनता से।इन्होंने जो झूठ बोला है उसको पूरा करना चाहिए।जो वादा करके इन्होंने वोट लिया उसको पूरा नहीं किया, इनलोगों को माफ़ी मांगना चाहिए। बता दें कि मंगल पांडे ने कहा था कि तेजस्वी डिप्रेशन में हैं।