BPSC के मुद्दे पर छात्रों और जनसुराज का प्रतिनिधिमंडल शाम 4 बजे करेगा बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन आज 7वें दिन भी जारी है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था। इसके बाद भी उनका अनशन जारी है।
बुधवार को BPSC कैंडिडेट्स प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे। उन्होंने PK से अनशन खत्म करने की अपील की। प्रशांत ने अभ्यर्थियों से कहा कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।
BPSC के मुद्दे पर छात्रों और जनसुराज का प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य सचिव से मिलने शाम 4 बजे उनके कार्यालय जाएगा।
मंगलवार की देर शाम प्रशांत किशोर पर तीसरी FIR दर्ज हुई है। पीके और उनके समर्थकों पर सिविल कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान हंगामा करने के मामले में ये केस दर्ज किया गया है। आरोप यह भी है कि बेऊर जेल ले जाते समय पीके पुलिस जीप में बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पहले 29 दिसंबर और 2 जनवरी को बिना इजाजत गांधी मैदान में अनशन पर बैठने के लिए भी उन पर केस दर्ज हुआ था।