Movie prime

मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट ने सात घंटे की दी इजाजत

 

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे. दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को उन्हें सुरक्षा की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. वह फिलहाल कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

Probe agency attaches assets worth Rs 52 crore of Manish Sisodia, his wife  - India Today

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी. अपने आवेदन में सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी को मल्टीपल स्केलोरसिस का तेज दौरा पड़ा है. दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने केवल सात घंटे के लिए मुलाकात की इजाजत देते हुए सिसोदिया को मीडिया से बात ना करने और किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने से परहेज करने का आदेश दिया.