मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट ने सात घंटे की दी इजाजत
Nov 11, 2023, 17:25 IST

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे. दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को उन्हें सुरक्षा की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. वह फिलहाल कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी. अपने आवेदन में सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी को मल्टीपल स्केलोरसिस का तेज दौरा पड़ा है. दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने केवल सात घंटे के लिए मुलाकात की इजाजत देते हुए सिसोदिया को मीडिया से बात ना करने और किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने से परहेज करने का आदेश दिया.