Movie prime

बाढ़ पीड़ितों से मिले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बोले- सरकार मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी

 

दरभंगा एवं सहरसा जिले में  बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जानने के बाद  उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वस्त किया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार युद्ध स्तर पर राहत कार्य कर रही हैं और केंद्र सरकार ने बाढ़ सहायता की पहली किस्त के रूप में बिहार को 655.60 करोड़ रुपये दिये है। 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि कोसी और कमला बालान  की बाढ़ से दरभंगा जिले के किरतपुर, कुशेश्वरस्थान सहित 6 प्रखंडों में 23 पंचायतों के 2 लाख 22 हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं। दरभंगा जिले में पांच बाढ़ राहत शिविर बनाये गए हैं और 49 सामुदायिक रसोई केंद्रों में सुबह-शाम के भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिले बाढ़ग्रस्त इलाकों में 99 नावें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। अब तक 2 हजार से ज्यादा भोजन पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में एनडीआरएफ की टीम लगी है।