डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले- रावण राज के प्रतीक हैं लालू यादव, RJD ने किया पलटवार
बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने राजद के राजभवन मार्च और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'राजद का मतलब ही गुंडागर्दी और अपराधी होता है। जो गुंडागर्दी करता हो, वह राजभवन कैसे जा सकता है।'
सम्राट चौधरी ने कहा कि 'राजद वालों को शर्म आनी चाहिए। लालू रावण राज के प्रतीक हैं। लालू ने बिहार में रावण राज स्थापित किया। नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं और उनके राज में कोई अपराधी बच नहीं सकता है। उन्हें जेल जाना पड़ता है।'
डिप्टी CM के बयान पर राजद ने पलटवार किया है। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में राक्षस राज चल रहा है। राज्य में लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। तेजस्वी यादव लगातार बढ़ते अपराध पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। सरकार के नाकामी के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ राजद की ओर से राजभवन मार्च निकाला गया। इसमें राजद के नेता-कार्यकर्ता हिस्सा लिए। पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता भोला यादव, भाई वीरेंद्र समेत कई नेता मौजूद हैं। हालांकि, पुलिस ने मार्च को इनकम टैक्स चौराहे पर रोक दिया है। वहीं, राजभवन मार्च में तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा में मुजफ्फरपुर में हैं। इसलिए वो मार्च में शामिल नहीं हुए थे।
मार्च में आरजेडी के बड़े संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में हो रहे अपराधिक घटनाओं का संज्ञान लेते हुए बुलेटिन जारी कर रहे हैं। वो कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे है।