डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की चेतावनी, मेरे 5 विधायक गायब रहे, सबका इलाज करूंगा
बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था. सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई. इसमें समर्थन में 129 वोट पड़े. विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा.
इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री जैसे ही बोलने के खड़े हुए तो RJD विधायक हंगामा करने लगे. नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि लोग मुझे सुनना नहीं चाहते तो वोटिंग करवाइए. नीतीश ने तेजस्वी के माता-पिता का जंगलराज याद दिलाया.
विश्वास प्रस्ताव पर सदन में हो रही चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. वहीं तेजस्वी यादव को मेहनत करने की सलाह दी. कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित होगा. जो गुंडागर्डी और भ्रष्टाचार हुआ है हर विभाग का फाइल खोला जाएगा. वही JDU-BJP के गायब पांच विधायकों को कहा कि खेला में शामिल एक-एक व्यक्ति का इलाज करूंगा.
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को मेहनत करने की सलाह दी कहा कि 10 साल में आपने कोई मेहनत नहीं किया आगे कर लेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा हो जाएगा. आप वैसे साथी हैं जो डेढ़ साल की उम्र में अरबपति बन गये. भ्रष्टाचार का प्रतीक सिर्फ लालू जी का परिवार है. लालू 15 साल सत्ता में रहे तो चारा खा गये और रेलमंत्री बने तो रेलवे की नौकरी खा गये.
सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से आप लोग लोकतंत्र को लूटने का काम कर रहे थे. सबको छिपाकर अपने घर में रखे थे एक एक बात की जांच होगी. जमीन, बालू, दारू माफिया का इलाज होगा. तेजस्वी से कहा कि आपके पिता को मुख्यमंत्री बनाने वाला भाजपा है. 39 विधायकों का समर्थन था तब मुख्यमंत्री लालू बने. उस वक्त नीतीश कुमार जी उनके चाणक्य थे. नीतीश जी का साथ नहीं रहता तो लालू सीएम नहीं बने होते.
जेल आप बहुत पहले से जा रहे है यह आपका सर्टिफिकेट है. अब लालू मुखिया भी नहीं बन सकते कांग्रेस ने लालू को मुखिया तक बनने से रोक दिया. लालू के 15 साल में पूरे बिहार में एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली. नीतीश के नेतृत्व में 2020 तक साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी मिली। विश्वास मत के समर्थन में पूरी बीजेपी नीतीश कुमार के साथ खड़ी है। बिहार में कानून का राज स्थापित होगा। जो गुंडागर्डी और भ्रष्टाचार हुआ है एक एक विभाग का फाइल खोला जाएगा.