डिप्टी CM विजय सिन्हा को महाकुंभ में आने का निमंत्रण मिला, बोले- लालू को भी डुबकी लगाकर पवित्र होना चाहिए
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रण मिला है। यूपी सरकार के दो मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह पटना पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है। इसके लिए विजय सिन्हा ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
महाकुंभ के बहाने विजय सिन्हा ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा से ये लोग घबराहट में हैं। घबराहट छोड़कर तेजस्वी और लालू यादव को महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहिए। सत्ता में रहने पर ये लोग मलाई में डुबकी लगाते हैं। बाहर निकलते हैं तो उस मलाई का हिसाब-किताब खोजते हैं। त्रिवेणी के संगम में उनको डुबकी लगाकर पवित्र होना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कहा कि लालू यादव उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं। इसलिए उनको विशेष रूप से डुबकी लगाना चाहिए। ताकि उनके मन के अंदर जो विकार हैं, उससे मुक्त हो सके। उनको लग रहा है कि नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा लालू परिवार के नैया को डुबो देगा। मुख्यमंत्री ने 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट पार करने की घोषणा की है। इसलिए घबराहट में मुख्यमंत्री पर इस तरीके से बयान दे रहे हैं।