मंत्री नीरज कुमार बबलू के बयान पर देव ज्योति ने किया पलटवार, भाजपा आम मुद्दों को भटकाना चाहती है

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे क्या बोलते हैं, उनका अपना कोई ठिकाना है?
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी का यही काम है कि जहां हिंदू-मुस्लिम की बात आए, उसे तूल दे दो। इस तरीके का बयान केवल आम मुद्दों से भटकाने के लिए दिया जाता है। जनता के मुद्दों को विधानसभा के बजट सत्र में सुना नहीं जा रहा और आने वाले वक्त में जब चुनाव है, तो इस तरीके का बयान देकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की पुरानी आदत है। बिहार में जो समस्या है, उस पर बीजेपी के लोग क्यों नहीं बोलते हैं? जनता समझ रही है। हिंदू-मुस्लिम करने से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक लाकर पहले से ही मुसलमानों की संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए हैं, अब वे लोग देश और प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में सभी धर्म के लोग साथ रहते हैं और खुशी से रहते हैं।
