अमित शाह ने किया बाबा साहेब का अपमान? शिवचंद्र राम बोले- बाबा साहेब हमारे भगवान है
![](https://newshaat.com/static/c1e/client/89152/uploaded/fec1b60ebe5467e77e3d59832b2f3370.jpg)
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था कि आंबेडकर-आंबेडकर करना एक फैशन हो गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल शुरू हो गया है. आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आज देश में बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाई गई व्यवस्था के चलते बने हैं.
शिवचंद्र राम ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को चुनौती देता हूं कि वह स्पष्ट तौर पर कहें कि वह आज के बाद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का नाम कभी नहीं लेंगे. अमित शाह देश के गृह मंत्री नहीं पागल मंत्री हैं."
आरजेडी नेता ने कहा कि जब बाबा साहेब का अपमान हो रहा था तो सदन में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी हंस रहे थे. उन्होंने कहा कि यह दो नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं. इन्हें दलित और महादलित से कोई मतलब नहीं है.
![](https://newshaat.com/static/c1e/static/themes/1/89152/3590/images/in-article-ad.jpg)
आगे शिवचंद्र राम ने कहा कि अमित शाह ने जो वक्तव्य सदन में दिया उससे आज पिछड़ा और अति पिछड़ा के मन में बड़ी चोट है. यह बीजेपी वाले संविधान के खिलाफ हैं. संविधान पर चोट पहुंचाते हैं. यह संविधान के खिलाफ काम करने वाले लोग हैं.
आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि देश के 90 प्रतिशत जो दबे-कुचले लोग हैं वह आज कह रहे हैं कि हम अमन छीन लेंगे, चैन छीन लेंगे. जो बाबा साहेब का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे. बाबा साहेब सिर्फ संविधान बनाने वाले नहीं वो हमारे भगवान हैं.