Movie prime

'दिल नहीं दुखाया मैंने किसी का, बेटा बहुत…', पप्पू यादव से बोले शकील अहमद खान

 
बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने दो फरवरी की रात आत्महत्या कर ली थी. 17 वर्षीय आयान खान 12वीं का छात्र था. वो अपने कमरे में अकेला सोया था. तीन फरवरी की सुबह जब वो नहीं उठा तो परिजन देखने के लिए गए तो पता चला कि वो फांसी पर लटका था. आयान की मौत के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता शकील अहमद खान के आवास पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार (04 फरवरी) की रात सांसद पप्पू यादव भी शकील अहमद खान को सात्वंना देने पहुंचे.
पप्पू यादव से शकील अहमद खान ने कहा, "दिल नहीं दुखाया मैंने किसी का, बेटा बहुत अच्छा कर रहा था, अच्छा बढ़ रहा था, अच्छा पढ़ रहा था, बहुत समझदार था, हम भी सोचते थे कितना समझदार है. अगर बाहर कुत्ता भी मर जाए तो उसे लगता था कैसे-क्यों मर गया."
सांसद पप्पू यादव ने शकील अहमद खान से मुलाकात का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया. लिखा, "दिल्ली से पटना लौटकर अभी सीधा बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे प्रिय मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के घर आया हूं. उनके इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया था, जिसकी खबर ने मन को गहरे शोक में डुबो दिया. इस अपूरणीय क्षति के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जो एक पिता और माता के दिल के दर्द को कम कर सकें. यह दुख इतना गहरा है कि कोई भी सात्वंना अधूरी लगती है. मेरी पूरी संवेदनाएं शकील भाई और उनके परिवार के साथ है. दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें इस कठिन समय में सब्र दे और ईश्वर उन्हें इस गहन पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें."
बता दें कि शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. वे कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अभी तक उनकी छवि साफ-सुथरे नेताओं वाली रही है. साल 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान भी मिला था.