Movie prime

दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा- जो पत्तल चाटने के इरादे में हैं वे इस मंशा को भूल जाएं

 

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को मुजफ्फरपुर में कई जिलों के एनडीए नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता भी शामिल हुए. बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में अपने संबोधन के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार पर निशाना साधा.  

उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एक है. लालू यादव और उनके बेटा-बेटी जो लार टपका रहे हैं और पत्तल चाटने के इरादे में हैं वे इस मंशा को भूल जाएं. एनडीए के पांचों दल पांडवों की तरह चुनाव लड़ेंगे और कौरवों को हराएंगे. दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के साथ बिहार में कानून का राज है नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार में बिहार विकसित राज्य बनेगा.

मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में आयोजित बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने चर्चा की कि किस तरह एक साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतीं जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी टूट और विघटन की संभावना नहीं है. बैठक में विपक्ष की अफवाहों से बचकर एकुजट होकर एनडीए के उम्मीदवारों को समर्थन करने पर भी चर्चा की गई. 

वहीं शनिवार को ही मुजफ्फरपुर में बीजेपी के कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लिखा कि मुजफ्फरपुर जिला बीजेपी कार्यालय में जिला कोर कमिटी की बैठक में सम्मिलित हुआ और बीजेपी परिवार के सदस्यों को संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में मार्गदर्शन प्रदान किया. इस दौरान बीजेपी के जिला कोर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में बीजेपी के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए.