Movie prime

दिलीप जायसवाल ने 'अंगुलिमाल डाकू' से की लालू की तुलना, बोले- अपराध फैलने वाले आज साधु संत बन रहे

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। जायसवाल ने लालू को 'अंगुलिमाल डाकू' कहा और आरोप लगाया कि बिहार में अपराध फैलाने वाले ही अब अपराध पर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी को भी चुनौती दी कि अगर उनके नेता ईमानदार हैं तो उनके साथ मंदिर जाकर कसम खाएं। जायसवाल ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध देशहित के खिलाफ है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया और नीतीश कुमार को बिल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया

भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने लालू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'जिन लोगों ने बिहार में अपराध को पैदा किया आज वही आपराधिक वारदातों को लेकर चिंता जता रहे हैं। लालू के समय में अपराधी सीधे CM हाउस से संपर्क में रहता था।' उन्होंने लालू की तुलना 'अंगुलिमाल डाकू' से करते हुए कहा, 'अंगुलिमाल डाकू आज साधु संत बन गया है। लालू-तेजस्वी सहित उनके परिवार को गंगा स्नान करने की जरूरत है तभी बिहार की जनता उन पर भरोसा करेगी। बिहार में 70 प्रतिशत अपराध उन्हीं से जुड़े लोग कर रहे हैं।'

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा, 'आज तक कभी तेजस्वी यादव मंदिर नहीं गए।' उन्होंने चुनौती दी, 'तेजस्वी यादव के नेता यदि भ्रष्टाचारी नहीं हैं तो मेरे साथ मंदिर में चले और कसम खाएं। इस दिन का मुझे इंतजार है। अपने नेताओं के बारे में खुद तेजस्वी बताएं कि वो कितने दूध के धूले हैं।'

वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, 'सही अर्थों में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हुए हैं। यही कारण है कि उन्हें देश के हित का पता नहीं चल पा रहा है। वर्तमान समय में वक्फ बोर्ड से जुड़ी कई समस्याएं और विवाद सामने आ चुके हैं, जिनका समाधान इस संशोधन बिल के माध्यम से संभव होगा। यह बिल न केवल वर्तमान समय की मांग है, बल्कि भविष्य के लिए भी अति आवश्यक है। विपक्ष इस बिल का विरोध कर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहा है। बिल में किया जा रहा संशोधन मुसलमान विरोधी नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इस संशोधन बिल से पारदर्शिता आएगी। लेकिन, विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं। इस बिल का समर्थन करना देशहित में है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे देश की एकता और अखंडता के खिलाफ काम कर रहे हैं।'