Movie prime

जासूसी वाले बयान पर भड़के दिलीप जायसवाल, बोले- नेता जनता के बीच रहता है, तेजस्वी बुद्धि का इस्तेमाल नहीं करते

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘जासूसी’ वाले बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नेता जनता के बीच में हैं तो जासूसी क्या हो रही है। कुछ छिपाकर रखा जाता है, तब जासूसी होती है। नेता का पूरा जीवन पारदर्शी होता है।

तेजस्वी अपने बुद्धि का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अगर करते तो इस तरह का बयान नहीं देते। आरक्षण की बात छोड़कर कुछ नहीं बोल सकते हैं। उनका ग्राफ गिरता जा रहा है, इसलिए इस तरह की बातें बोल रहे हैं।

वक्फ कानून लाया गया तो लॉ एंड ऑर्डर खराब होगा। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। इस पर आम चर्चा नहीं हो सकती है और ना फैसला। जेपीसी इस मामले की जांच कर रही है।

मधुबनी में तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘कार्यकर्ता संवाद यात्रा’ की बैठक के अंदर सीआईडी और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे रहे। वो सब कुछ नोट कर रहे हैं। उन्होंने जब कार्ड दिखाया तो इसकी जानकारी मिली। इससे यह साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरी बैठक की जासूसी करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डरे हुए हैं। हमलोगों का कार्यक्रम किस तरह से चल रहा है, इस पर नजर रखी जा रही है। इतना ही नजर मुख्यमंत्री अपराधियों पर रखते तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बहुत ही बेहतरीन होता।