दिलीप जायसवाल बोले, राजस्व विभाग को काल कोठरी से निकालने आया हूं
बिहार के भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मैं इस विभाग को काल कोठरी से निकालने आया हूं। पूर्व मंत्री ने इस विभाग को बदनाम कर दिया था। लेकिन मैं इसके सुधार की दिशा में सकारात्मक पहल कर चुका हूं। उम्मीद है कि विभाग से भ्रष्टाचार हटाने में हमें सफलता मिलेगी। इसके लिए हमने राज्य के 37 अंचल अधिकारियों को सस्पेंड किया तो 82 का वेतन वृद्धि रोकने से लेकर अन्य कार्रवाई की है।
मंत्री ने कहा कि अब किसी तरह की सजा होने पर उन अफसरों को अपनी सर्विस बुक में लिखना होगा कि उसमें क्या हुआ है। सभी अफसरों का सर्विस बुक विभाग में जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसमें 534 सीओ, 1100 पदाधिकारियों ने जमा किया है। 189 अफसरों ने सर्विस बुक जमा नहीं किया तो वेतन रोक दिए हैं। नवंबर तक इंतजार करेंगे, इसके बाद और भी कार्रवाई होगी।
आगे उन्होंने कहा कि भागलपुर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। उनसे कहा है कि जमीन से संबंधित पेंडिंग मामले एक माह में निपटाएं। सीओ, डीसीएलआर व एडीएम से कहा है कि हड़बड़ाहट में आवेदन रिजेक्ट न करें। इसके बाद भी अगर केस पेंडिंग रहेगा तो वरीय अधिकारी देखेंगे। हमने इस विभाग की कुर्सी पर बैठते ही कह दिया था कि गलती करने वालों के खिलाफ मेरी कलम नहीं रुकेगी। इस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिस तरह से खेल चलता था, वह बंद हो गया है। जमीन के सर्वे में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नया प्रस्ताव बनाया जा रहा है।