Movie prime

डॉन बॉस्को एकेडमी में एल्युमिनाई मीट का आयोजन, छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे मिलकर की पुरानी यादें ताजा

 

जब स्कूल के समय के दोस्तों का मिलन होता है तो पुरानी यादें ताजा हो जाती है। कुछ इसी तरह का नजारा दीघा स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में रविवार शाम एल्युमिनाई मीट में दिखा।। इसका आयोजन डॉन बॉस्को एकेडमी एल्युमिनाई एसोसिएशन ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के 1982 बैच से लेकर साल 2020 बैच के छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर एजी डी राजोरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें आपार खुशी तक होती है जब हमारे स्कूल से पढ़े बच्चे किसी अच्छे जगह पर नौकरी कर देश सेवा कर रहे होते हैं। उन्होंने इस एल्युमिनाई में शामिल छात्र-छात्राओं के स्कूल के दिनों की कहानियों को बताकर उनके कार्यों की सराहना की। सम्मेलन में स्कूल के ही पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा रंगारंग

कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ, हाऊजी, डीजे और रॉक बैंड पर वहां उपस्थित सभी छात्रों-शिक्षकों ने खूब मस्ती की। इतने सालों बाद एक दूसरे से मिलना शिक्षकों एवं छात्रों के लिए एक भावुक पल था। इस मौके पर एल्युमिनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष व

प्राचार्या मैरी अलफोंजा, उपाध्यक्ष एरिक डी रजोरियो व एंथोनी डी रजोरियो, विकास कुमार, रिपुल मलहोत्रा, सेतु सिन्हा, विलीत केसरी, पियुश बागेरिया, काजल सिंह, तनया आनंद, डॉ अभिषेक तिवारी, रोहन मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में एल्युमिनाई मौजूद थे।