प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग पार कर झगड़ा करने लगे पति-पत्नी, हैलीपैड के करीब पहुंचा एक शख्स

खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लापरवाही देखने को मिली। उनके आने से कुछ मिनट पहले समाहरणालय के सामने बेरीकेडिंग पार कर एक विवाहित जोड़ा आपस में उलझ गया। इस दौरान पति पत्नी में नोंकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। जबकि सीएम की सुरक्षा को लेकर समाहरणालय सहित तमाम वैसे मार्ग जहां से उनको गुजरना था वहां बेरीकेडिंग की गई थी। बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर पति पत्नी और अन्य लोग बेरीकेडिंग पार कर गए। जो जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य शख्स बैरिकेडिंग पार करते हुए सीएम के हेलीपैड के पास जा पहुंचा। हालांकि सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे रोक लिया। इन दो घटनाओं के बाद सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देखने वालों पर सवाल उठने लगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में खगड़िया पहुंचे। जहां उन्होंने 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। वहीं सीएम ने समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया के महेशखूंट में 43 करोङ की लागत से बनकर तैयार पशु आहार कारखाना का उद्घाटन किया। सुधा के द्वारा खोले गए इस कारखाना में 300 मीट्रिकटन पशु आहार का उत्पादन प्रतिदिन किया जायेगा। वहीं उन्होंने अलौली प्रखंड में बागमती नदी स्थित गढ़ घाट में 39 करोड़ की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शहर में करीब 40 करोड़ की राशि से बनकर तैयार महिला आईटीआई कॉलेज का भी उद्घाटन किया। जबकि उन्होंने 39 करोड़ की राशि से निर्माण किए जाने वाला शहर के बायपास सड़क का निरीक्षण भी किया। जहां उन्होंने बायपास निर्माण स्थल की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व विधायक पूनम यादव के द्वारा उनको इस बाबत जानकारी दी गई।