नेपाल में डोली धरती, भूकंप के झटकों से दहशत; रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता
Feb 28, 2025, 07:37 IST

शुक्रवार सुबह नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके पूरे हिमालय क्षेत्र में महसूस किए गए. भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. पहली बार काठमांडु के पास तो दूसरी बार भूकंप बिहार बॉर्डर के पास आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है.
भूकंप नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के भैरव कुंडा के आसपास सुबह करीब 2.35 बजे आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 आंकी.
6.1 तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली माना जाता है और इससे काफी क्षति हो सकती है. इस दौरान इमारतों में भी दरार पड़ सकती है. वहीं, जान-माल का भी भारी नुकसान हो सकता है
लोगों ने पटना में भूकंप के कारण इमारतों और छत के पंखों के हिलते हुए वीडियो ऑनलाइन शेयर किए. एक एक्स यूजर ने बताया कि भूकंप के झटके लगभग 35 सेकंड तक रहे. एक दूसरे यूजर निखिल सिंह ने लिखा, 'बिहार के पटना में तीव्र भूकंप महसूस किए गए. सब कुछ हिल रहा था, लेकिन अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है.
