Movie prime

आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड, मुंबई और कोलकाता में टीम कर रही है कार्रवाई

 

बिहार के सीनियर आईएएस संजीव हंस की मुश्किल बढ़ सकती है। गैंगरेप के आरोपों की जांच में हुए ब्लैक मनी के खुलासे के बाद से लगातार ईडी की रेड पड़ रही है। संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। दो दिनों से संजीव हंस के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में ईडी ने छापेमारी की है।

सर्च ऑपरेशन में कुछ बेनामी संपत्ति सहित कई संदिग्ध लेन देन से जुड़े मामलों के बारे में पता चला है। सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी को सर्च ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, सबूत सहित अन्य जानकारियां मिली हैं।

बता दें कि इसी मामले में जुलाई 2024 में भी दिल्ली, पंजाब और बिहार के कई इलाकों में भी छापेमारी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में जो सर्च ऑपरेशन हुए हैं, इसमें करीब 90 लाख रुपए समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वहीं करीब 15 किलो सिल्वर बुलियन भी जब्त किया गया है।

सीनियर IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर लगे गैंगरेप के आरोपों की जांच में काली कमाई की चेन भी खुली। सीनियर आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर गैंगरेप के आरोप की जांच के दौरान पटना पुलिस को काली कमाई के कई बड़े साक्ष्य मिले है। इन साक्ष्यों को विजलेंस को दिया गया, जिसके बाद एजेंसियों का एक्शन शुरू हो गया। संजीव हंस और गुलाब यादव के ठिकानों से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसमें राज्य के अन्य आईएएस अफसरों से लेन देन के सबूत हैं