LJP(R) के नेता हुलास पांडे के कई ठिकानों पर ED की रेड, पटना के गोला रोड में भी पहुंची टीम
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एलजेपीआर (LJPR) नेता हुलास पांडे के तीन ठिकाने पर ED की टीम रेड करने पहुंची है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के नेता हुलास पांडेय के पटना में 2 और बेंगलुरु के एक ठिकाने पर ED की रेड हुई है. ईडी की टीम आज सुबह से हुलास पांडेय के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बता दें, हुलास पांडे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाते हैं.
एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली नेता माने जाते रहे हैं. बताया जा रहा है कि ED की टीम हुलास पांडेय के पटना स्थित गोला रोड और बेंगलुरु समेत अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार ईडी को हुलास पांडेय से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके बाद आज टीम अलग-अलग लोकेशन पर रेड करने पहुंची है. हुलास पांडेय जाने-माने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं. इनके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं.