Movie prime

लालू की ED ऑफिस में पेशी पर बोले बचौल, जहां माल मिलेगा वहां ED पहुंचेगी

 

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 12वां दिन है। लैंड फॉर जॉब केस में आज RJD सुप्रीमो लालू यादव से ED पूछताछ करेगी। इसे लेकर विधानसभा के बाहर बयानबाजी हो रही है।

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- 'कानून के हाथ बहुत लंबे हैं। जो भी गलत करेगा वहां कानून का हाथ पहुंच जाएगा। 4 साल की उम्र में तेजस्वी करोड़पति हो गए। इतना पैसा कहां से आया।'

इधर, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड लोन माफ करने को लेकर विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन चल रहा है। राजद विधायक ने पोर्टिको में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं, लॉ-एंड-ऑर्डर के मामले में विपक्ष एक बार फिर से सत्ता पक्ष को घेरेगा। पटना में मंगलवार को एक करोड़ की डकैती हुई है। यह मुद्दा भी उठ सकता है। राज्य में बढ़ते क्राइम ग्राफ को विपक्षी पार्टियां दोनों सदनों में मुद्दा बना सकती है।

विधानसभा में अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों के उत्तर होंगे। इसी के साथ ध्यानाकर्षण के तहत आए सवालों के जवाब होंगे। खनन एवं भूतत्व विभाग, साइंस टेकनोलॉजी, शिक्षा विभाग की ओर से जवाब होगा।

इधर, विधान परिषद में निवेदन समिति के 102वां प्रतिवेदन की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी।