Movie prime

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सुनील सिंह की सदस्यता अबतक बहाल नहीं हुई, सभापति को पत्र लिखकर की अपील

 

राजद नेता सुनील सिंह की एमएलसी सदस्यता अब तक बहाल नहीं हुई है. जिसको लेकर आज सुनील सिंह ने बिहार विधान परिषद के सभापति को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए उनकी बहाली सुनिश्चित करने की अपील की है. 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमक्री करने के कारण सुनील सिंह की एमएलसी सदस्यता खत्म कर दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में अपील की. कई बार की सुनवाई के बाद 25 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता पुनः बहाल करने का आदेश दिया. बावजूद इसके सुनील सिंह की एमएलसी सदस्यता अब तक बहाल नहीं हुई है. इधर बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी 28 फरवरी से शुरू हो चुका है और आज को बजट पेश किया जाएगा. 

पत्र

पत्र