Movie prime

सब दिल्ली में डटे हैं, जीतनराम मांझी निकल गए पटना; कहा- अंतिम सांस तक हैं मोदी के साथ

 
सब दिल्ली में डटे हैं, जीतनराम मांझी निकल गए पटना; कहा- अंतिम सांस तक हैं मोदी के साथ

Political news: बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे में 15 से कम सीट ऑफर होने से नाराज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली में गठबंधन के सारे बड़े नेताओं के बीच बैठक और बातचीत के बीच पटना निकल गए हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ दें तो बिहार एनडीए के सारे बड़े नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल करने के लिए आज बैठक है और उससे पहले अमित शाह और जेपी नड्डा सीटों के बंटवारे पर सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने में जुटे हैं। हालांकि मांझी ने कहा है कि वो अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे।

जीतनराम मांझी ने एक ट्वीट करके कहा है- "अभी मैं पटना निकल रहा हूं। वैसे एक बात बता दूं, मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं, मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा।बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी।"

इससे पहले जीतनराम मांझी कम से कम 15 सीटों की डिमांड पर अड़े हुए थे। उनकी ओर से 15 सीटों की सूची बीजेपी को सौंप देने की खबर भी आई। उनका तर्क था कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को मान्यता प्राप्त दल का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक विधायक और वोट पाने के लिए यह आवश्यक है। 15 सीट नहीं दिए जाने पर 100 सीटों पर उम्मीदवार उताने की दावा कर दिया। हालांकि बाद में यह भी कहा कि एनडीए में 15 सीटें नहीं मिलीं तो चुनाव ही नहीं लड़ेंगे लेकिन उनकी पार्टी एनडीए में बनी रहेगी।

जीतनराम मांझी के बेटे और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन बीजेपी और जदयू नेताओं के साथ बात करने के लिए अभी दिल्ली में हैं। सीट शेयरिंग पर फैसला लेने के लिए उन्हें पार्टी की ओर से अधिकृत कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कल तक एनडीए में सीट बंटवारे का मसला हल हो जाएगा।