Movie prime

बिहार की राजनीति में विस्फोट! तेजस्वी का सनसनीखेज़ आरोप- “गुजरात के वोटर बन रहे पटना के मतदाता”

 
तेजस्वी यादव का bjp पर हमला

Patna: बिहार में SIR विवाद पर गरमाया सियासी माहौल, तेजस्वी का BJP और चुनाव आयोग पर सीधा हमला
बिहार में SIR (स्पेशल इलेक्टोरल रजिस्टर) को लेकर राजनीतिक टकराव और तेज हो गया है। बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग दोनों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी, चुनाव आयोग के ज़रिए विपक्षी वोट काटने और अपने पक्ष में फर्जी वोट जोड़ने की साजिश कर रही है।


तेजस्वी का दावा है कि गुजरात के वोटर्स को बिहार का वोटर बनाया जा रहा है। उन्होंने नाम लेकर आरोप लगाया कि गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार बीजेपी के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया अब पटना के मतदाता बन चुके हैं। तेजस्वी ने तंज किया, 2024 में इन्होंने गुजरात में वोट डाला और अब बिहार में डालेंगे। मतलब 5 साल भी नहीं हुए और ये लोग घूम-घूमकर वोट दे रहे हैं।


मुजफ्फरपुर की मेयर पर दो-दो वोटर ID के आरोप
तेजस्वी ने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी और उनके दो देवरों के पास एक ही विधानसभा में दो-दो ईपिक नंबर हैं। आरोप के मुताबिक, निर्मला देवी का नाम 257 और 153 नंबर बूथ दोनों पर दर्ज है, लेकिन उम्र अलग-अलग—एक जगह 45 साल, दूसरी जगह 48 साल। यही नहीं, उनके देवर दिलीप कुमार और मनोज कुमार के भी दो-दो वोटर ID होने का दावा किया गया।


“चुनाव आयोग बना BJP का मोहरा”
तेजस्वी ने याद दिलाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में महज 12 हज़ार वोटों के अंतर से 10 सीटें हाथ से निकल गई थीं, और इसकी वजह भी ऐसी ही गड़बड़ियां थीं। उनका आरोप है कि पहले बीजेपी चुनाव जीतने के लिए CBI, ED और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है।