Movie prime

भाजपा को गच्चा देने वाले बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के बेटे पर प्राथमिकी दर्ज, थानाध्यक्ष को गोली मारने का लगा आरोप

 

भाजपा को गच्चा देने वाले पार्टी के विधायक मिश्रीलाल यादव के बेटे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. धीरज यादव के खिलाफ दरभंगा केवटी थाना में थानाध्यक्ष अनोज कुमार को गोली मारने एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. केवटी थानाध्यक्ष अनोज कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गया है कि विधायक के पुत्र ने थानाध्यक्ष को फोन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गोली मारने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार थाना की पुलिस आरोपी विधायक पुत्र धीरज यादव को गिरफ्तार करने ले लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि केवटी थाना क्षेत्र एक आरोपी लालधारी यादव को एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया था. जानकारी के अनुसार आरोपी लालधारी यादव के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. इस मामले उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. इस आरोपी लालधारी यादव को छुड़ाने के लिए विधायक के पुत्र धीरज यादव थानाध्यक्ष पर लगातार दबाव बना रहे थे, जब थानाध्यक्ष द्वारा लालधारी यादव को नही छोड़ा गया.  तब उनके  मोबाइल पर लगभग 50 बार फोन कर छोड़ने का दबाव बनाया गया जब उसे नहीं छोड़ा गया तो धीरज यादव ने थानाध्यक्ष गोली मारने की धमकी दी गई है.

थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा है कि रात्रि गश्ती दल में पुअनि अमृता सिंह व राजकुमार सिंह गस्ती के दौरान न्यायालय से अजमानतीय वारंटी केवटी थाना क्षेत्र के दरिमा निवासी लालधारी यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. इसके बाद से ही मेरे मोबाइल पर एक फोन आया उसने कहा कि मैं विधायक मिश्रीलाल यादव का बेटा बोल रहा हूं आपने जिस लालधारी यादव को गिरफ्तार किया है उसे आप छोड़ दीजिए. जब हमने उनसे कहा कि यह न्यायालय का अजमानतीय वारंटी है इसे नहीं छोड़ा जा सकता है. इसके बाद इन्होंने मेरे मोबाइल पर फोन करके गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाइन हाजिर करवाने तक कि धमकी दी.

बता दें कि मिश्रीलाल यादव बीजेपी के विधायक हैं. वे विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट से गायब रहे. चर्चा ये है कि मिश्रीलाल यादव ने कुछ दिनों पहले लालू यादव से मुलाकात की थी. उसके बाद से उन्होंने पाला बदल लिया था. भाजपा नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद मिश्रीलाल यादव संपर्क में नहीं आये. अब उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हांलाकि अब मिश्रीलाल विधानसभा पहुंच चुके हैं