Movie prime

भाजपा के बीच सड़क पर मंच बनाने को लेकर कोतवाली थाने में सनहा दर्ज

 

भारत रत्न कपुर्री ठाकुर की जयंती को लेकर वीरचंद पटेल पथ में बीच सड़क पर मंच बनाने के मामले में पुलिस ने अपने बयान पर भाजपा नेता सम्राट चौधरी व अन्य के खिलाफ में कोतवाली थाने में सनहा दर्ज किया है. फिलहाल वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है, इसलिए केस दर्ज नहीं की गयी है. आरोप यह है कि सड़क पर मंच बना कर कार्यक्रम किया गया, इसके कारण आवागमन बाधित हुआ और सरकारी कार्य में भी बाधा पड़ी. सूत्रों के अनुसार मजिस्ट्रेट की लिखित शिकायत मिलते ही गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

दरअसल वीरचंद पटेल पथ पर बीच सड़क पर मंच बनाने के मामले में पुलिस ने अपने बयान पर भाजपा नेता सम्राट चौधरी व अन्य के खिलाफ में कोतवाली थाने में सनहा दर्ज किया है. इसके बाद इन नेताओं की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है. सबसे बड़ी बात है भाजपा नेता के खिलाफ सनहा उस समय दर्ज किया गया जब आगामी कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव का एलान होना है.

मालूम हो कि, बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती को बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने मनाया. भाजपा ने जगह नहीं मिलने के कारण कर्पूरी जयंती को वीरचंद पटेल मार्ग पर मनाई. इस दौरान कार्यकर्ता सड़क पर कुर्सियां लगाकर बैठे रहेय जयंती समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. 

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हुंकार भरते हुए कहा कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने धर्म की स्थापना की और 23 जनवरी को गरीब-पिछड़ों और अति पिछड़ों के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया. ये है पीएम मोदी के काम करने का तरीका. वहीं, दूसरी तरफ नकली समाजवादी और नकली कर्पूरी वादी हैं, वे एक गठजोड़ बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने मिलर स्कूल मैदान विवाद पर बोलते हुए कहा कि हम लोगों ने 1 नवंबर को ही ग्राउंड बुक कराया था. इस संबंध में शिक्षा विभाग का पत्र भी मेरे पास है. लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया कि हमलोगों ने ग्राउंड बुक नहीं कराया, जो सरासर गलत है. वे हमलोगों का क्या सम्मान कर रहे हैं, जरा सोचिए.