पत्रकार से मारपीट मामले में दोनों पक्षों की FIR दर्ज, सांसद ने लगाया हथियार छिनने का आरोप

भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल और पत्रकार कुणाल किशोर ने एक दूसरे के ऊपर FIR दर्ज करवाई है। मामला 29 जनवरी की दोपहर पत्रकारों और सांसद व उनके लोगों के बीच हुई मारपीट का है।तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के मुख्य गेट पर घटना हुई थी। गुरुवार की देर रात दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष की और से JDU सांसद अजय कुमार मंडल ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष की ओर से पत्रकार कुणाल शेखर की ओर से भी सांसद अजय कुमार मंडल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
सांसद अजय मंडल ने घटना के 24 घंटे बाद अपने दिए आवेदन में ये कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके बॉडीगार्ड का हथियार छीनने की कोशिश की थी। उनकी कार के फोटो-वीडियो भी ले रहे थे। इस पर ही बात बढ़ी थी। वहीं, काउंटर FIR में पत्रकार ने कहा है कि सांसद और उनके लोगों ने गाली-गलौज के साथ जान से मारने की भी धमकी दी है।

बुधवार को कुणाल शेखर की ओर से तिलकामांझी थाना को दिए गए आवेदन के आधार पर सांसद अजय कुमार मंडल सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन्होंने उल्लेख किया है कि वह बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे हवाई अड्डा के पास सीएम नीतीश कुमार के आने की सूचना पर कवरेज करने अपने सहयोगी पत्रकार सुमित कुमार के साथ पहुंचे थे। इस दौरान हवाई अड्डा पर आने जाने वाले पदाधिकारियों और आगंतुकों का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर बना रहे थे।सांसद बोर्ड लगी हुई एक गाड़ी (BR11PC5889) हवाई अड्डे के गेट पर आयी। वहां मौजूद पुलिस की टीम ने गाड़ी रोक दी। पता करने पर मालूम हुआ कि उसमें सांसद मौजूद नहीं हैं। इसके कुछ देर बाद सांसद अपने आदमियों के साथ आए और अचानक उन पर और उनके साथी पर हमला कर दिया। सिर, छाती पर जानलेवा हमला किया।
सांसद ने अमर्यादित तरीके से गाली-गलौज की, मारपीट के दौरान मोबाइल भी छीन ली। इस दौरान उनकी कमर, छाती और सिर में असहनीय दर्द शुरू हो गया। आवेदन में उन्होंने आशंका जताई है कि उनके मोबाइल से छेड़छाड़ कर महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट कर दुरुपयोग किया गया है।