Movie prime

पटना के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, छात्राओं में मची अफरातफरी, रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला

 

गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटना बढ़ गई है. आज राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सभी लड़कियां पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि आग के कारण काफी नुकसान पहुंचा है.

जिस समय गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी थी, उस समय कई छात्राएं वहां मौजूद थी. जिस वजह से छात्राओं में अफरातफरी मच गई. हालांकि दमकलकर्मियों ने 15 से अधिक छात्राओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि सभी लड़कियां पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस वजह से गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी है.

"आग लगने की सूचना मिली थी. हम लोग मौके पर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दर्जनों लड़कियों ऊपर फंसी थीं, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. आग का प्रथम कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी