Movie prime

PMCH के चाणक्य हॉस्टल में लगी आग, लाखों के नोट, नीट-पीजी के एडमिट कार्ड, MBBS की OMR शीट जली मिली

 

बिहार के सबसे बड़े पीएमसीएच अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर बने एक मेडिकल स्टूडेंट के कमरे में बुधवार को आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी वह मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह का है। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, इसके बाद का नजारा देखकर पुलिस और फायर फाइटर की टीम हैरान रह गई।

टीम को मेडिकल स्टूडेंट अजय के कमरे से 10-12 लाख रुपये के 500 और 100 के नोट जले हुए मिले। साथ ही नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड और आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट भी मिला है। इसके अलावा, एक शराब की आधी खाली बोतल भी मिली है। जिससे वहां चल रहे एक बड़े का खुलासा हुआ है। इसके बाद पुरे कैंपस में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। इस मामले का सच उस समय सामने आया जब पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में बुधवार को आग लगी थी। आग लगने के बाद जांच में यह सब सामान मिलने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।

इसके साथ ही जिस छात्र के रूम से यह सामान मिला है उसका नाम छात्र अजय कुमार सिंह है। वह समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। साल 2022 में वो पीजी पास कर चुका है। अजय कुमार का कमरा हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर था। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उसने इस कमरे के अलावा छठी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर - 625 पर भी कब्जा कर रखा था। यह कमरा किसी अन्य डॉक्टर के नाम पर अलॉट था।

इधर, इस मामले में केयर टेकर अनंत कुमार का कहना है कि कई बार अजय को यह कमरा खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने कमरा खाली नहीं किया था। आशंका जताई जा रही है कि अजय मोटी रकम लेकर एबीबीएस और नीट की परीक्षा में स्कॉलर बैठाता था। यह भी आशंका है कि वो एमबीबीएस के इंटरनल परीक्षाओं में भी मेडिकल स्टूडेंट को बैठाकर पास करवाता था। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे क्या कुछ ऐक्शन लेती है? यह देखने वाली बात होगी।