पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग, पीयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार
Mar 25, 2025, 16:36 IST

पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग हुई है। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा कि घटना में एक युवक को चोट भी लगी है, जिसे PMCH ले जाया गया है।
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर चहल-पहल है। सभी छात्र अपने कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बार वीमेंस कॉलेज से भी अध्यक्ष पद के लिए मैथिली मृणालिनी खड़ी हैं।
उनके लिए भी सभी छात्र चुनाव प्रचार में जुटे हैं। बताया जा रहा कि प्रचार के दौरान ही ये घटना हुई है। कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। जांच में जुट गई है।