Movie prime

JDU में शामिल हुए पूर्व IPS मनीष वर्मा, CM नीतीश कुमार के हैं बेहद करीबी

 

रिटायर्ड IAS अधिकारी मनीष वर्मा JDU में शामिल हो गए हैं। वे सीएम नीतीश के अतिरिक्त परामर्शी थे। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी का फैन हूं। मैं भाग्यशाली हूं। 8 सालों में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया। कहा कि 2012 में मैं बिहार आया तो 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जी गांधी मैदान में बोल रहे थे मैं सुन रहा था। बिजली की बात पर उन्होंने कहा कि मैं सुधार लाऊंगा। सुधार नहीं ला पाया तो वोट मांगने नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं उनके इस बयान से बहुत प्रभावित हुआ था।

कौन हैं मनीष वर्मा?

मनीष वर्मा नालंदा के ही रहने वाले हैं और नीतीश कुमार के जाति के हैं। 2000 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं। 2012 में इंटर स्टेट डेप्युटेशन करा कर बिहार आए थे। 2022 में  VRS लेकर नीतीश कुमार के सलाहकार बने। वहीं अब जदयू में शामिल होकर राजनितिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।