Movie prime

पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP Singh आज थामेंगे BJP का दामन, दिल्ली में लेंगे सदस्यता

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कभी करीबी रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज गुरुवार को बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित मिलन समारोह में वे भाजपा की अधिकारिक सदस्यता हासिल करेंगे.

RCP Singh Will Join BJP Today In Delhi Big Blow For CM Nitish Kumar Before  Mission 2024 | RCP Singh BJP: आरसीपी सिंह आज बीजेपी में होंगे शामिल, 'मिशन  2024' से पहले

आपको बता दें कि आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कभी वे नीतीश कुमार दाहिने हाथ माने जाते थे. नई दिल्ली पार्टी दफ्तर में आज वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. मिशन 2024 से पहले ही आरसीपी सिंह सरकार और नीतीश कुमार की पोल खोल रहे थे. नीतीश कुमार के मिशन 2024 से पहले नीतीश के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा क्योंकि आरसीपी सिंह अब और तेवर में दिखेंगे. 

बता दें आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं. नीतीश कुमार के कभी काफी करीबी रहने वाले आरसीपी सिंह आज राजनीतिक तौर पर उनके दुश्मन बन बैठे हैं. वैसे अब बीजेपी में शामिल होने के बाद देखना होगा कि आरसीपी सिंह कैसे काम करते हैं.