Movie prime

गया के विराज ने PM से लीडरशिप पर पूछा सवाल, मोदी बोले- बिहार का लड़का राजनीति पर सवाल न करे हो नहीं सकता

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को परीक्षा पर चर्चा के 8वें एडिशन में देश के विभिन्न राज्यों के 10वीं ओर 12वीं के छात्र-छात्राओं से बातचीत की और उन्हें स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स दिए. 

कार्यक्रम के दौरान बिहार के गया के रहने वाले 12वीं के स्टूडेंट विराज ने पीएम मोदी से पूछा- 'सर आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं. आप राजनीति में कई बड़े पदों पर रहे हैं. लीडरशिप क्वालिटी पर हमारे साथ भी कुछ बातें शेयर कीजिए, जो जीवन में आगे बढ़ने में हमारी मदद करें.' 

प्रधानमंत्री ने जवाब में हंसते हुए कहा- 'बिहार का लड़का हो और राजनीति से जुड़ा सवाल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं।'

प्रधानमंत्री ने कहा 'लीडरशिप की परिभाषा कुर्ता-पायजामा, मंच पर भाषण देना नहीं है। आपको खुद को उदाहरण बनाना होता है। मॉनिटर कहेगा कि आप समय पर आइए फिर मैं आऊंगा। उसे खुद वक्त पर आना होगा, उसे होमवर्क करना होगा। उसे सभी की मदद करनी होगी, कठिनाइयां समझनी होंगी। देखभाल करनी होगी। लोग सोचेंगे कि ये तो मेरा ख्याल रखता है। आपको रिस्पेक्ट देगा।'

'आपको खुद, अपने व्यवहार को बदलना होगा। आपको अगल-बगल के लोग स्वीकार करेंगे लीडर के तौर पर। लीडर को टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी है। अगर किसी को काम दिया तो उसकी कठिनाई पता करनी होगी। सिद्धांत बनाइए- जहां कम, वहां हम। लोगों का विश्वास आपकी लीडरशिप को मान्यता देगा।'

पीएम ने छात्रों को समझते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा,'आपने बचपन में सुना होगा, बच्चा मेले में गया तो पिताजी ने कहा- तुम मेरा हाथ पकड़ लो। तो बच्चे ने कहा- नहीं आप मेरा हाथ पकड़ लो। सुनकर किसी को भी लगेगा कि कैसा बेटा है। पिता को कहता है कि मेरा हाथ पकड़ कर चलो।'

'बच्चे ने कहा- पिताजी आप मेरा हाथ पकड़ोगे और मैं आपका हाथ पकड़ लूंगा, इसमें बहुत बड़ा फर्क है। मैं आपका हाथ पकड़ो तो कभी भी छूट सकता है। लेकिन मुझे भरोसा है। आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो कभी नहीं छूटेगा। यह जो विश्वास है ना.. ये लीडरशिप की बहुत बड़ी ताकत है।'

पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स और परीक्षा पे चर्चा के पिछले एडिशंस में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।