'उठो.. पीछे जाकर बैठो', कुर्सी के लिए गोपाल मंडल ने खोया आपा! आगे की कतार में बैठे BJP जिलाध्यक्ष को उठाया
Jan 27, 2025, 11:19 IST

गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गणतंत्र दिवस पर नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर वह भड़क गए. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने अपनी कुर्सी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने अन्य लोगों की कुर्सियां खींचने की कोशिश की. उनके इस व्यवहार ने वहां मौजूद अधिकारियों, आम जनता और कार्यकर्ताओं को भी असहज कर दिया.
अधिकारियों ने शांत कराया मामलाः घटनाक्रम के दौरान विधायक की नाराजगी को संभालने के लिए अनुमंडल मे कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार और एसडीपीओ ओम प्रकाश ने फौरन हस्तक्षेप किया. दोनों अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करते हुए विधायक के लिए मंच के बाहर विशेष कुर्सी और सोफे की व्यवस्था कराई. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, पास बैठे बीजेपी जिलाध्यक्ष को उन्होंने उठाकर पीछे भेज दिया.
असल में गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया था. जहां पहली कतार में विधायक गोपाल मंडल बैठे थे. उनके बगल वाली सीट पर नवगछिया बीजेपी जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह भी बैठे थे. उसको देखते ही जेडीयू विधायक भड़क गए. उन्होंने उनको उठाते हुए कहा कि जाकर पीछे बैठो. तुमलोगों की सीट पीछे रहती है तो आगे क्यों बैठ जाते हो? गोपालपुर विधायक तमतमाते हुए कहते हैं 'आदत से लाचार है ये लोग'.

मामले को लेकर जेडीयू कार्यकर्ता योगेंद्र मंडल ने बताया कि आज के दिन विधायक को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए. सभी लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया था. गणतंत्र दिवस पर सभी लोग अपना कर्तव्य, देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखने का संकल्प लेते हैं. लिहाजा इस मौके पर उनको ऐसा नहीं करना चाहिए.
"विधायक जी को ऐसा नहीं करना चाहिए. इस मौके पर आम आदमी भी देश की जय-जयकार करते हैं. विधायक तो सरकार में शामिल हैं. फिर भी इस तरह का किया, जिससे कि कार्यक्रम में व्यवधान हुआ. विधायक जी संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें अपने संवैधानिक पद का भी ख्याल रखना था."-