Movie prime

गिरिराज सिंह ने पप्पू यादव को दिया जवाब, बोले- मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती...

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा अररिया पहुंच गयी है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने इशारों ही इशारों में पप्पू यादव पर जमकर हमला बोला है. दरअसल पप्पू यादव कुछ दिनों से गिरिराज सिंह की यात्रा पर लगातार सवाल उठा रहे थे. ऐसे में अररिया में गिरिराज सिंह ने सांसद पप्पू यादव का बिना नाम लिए हुए तंज कसते हुए कहा कि पूर्णिया में लोग कह रहे हैं कि मेरे लाश से गुजरना होगा.

गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती होकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अररिया RS स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री कृष्णा की आरती में शामिल हुए, जहां स्वामी दीपांकर जी महराज ने भी मंदिर में आरती पूजा की. इस मौके पर अररिया RS बाजार के लोगों ने गिरिराज सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने तलवार प्रदर्शन भी किया.

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यहां खुलेआम लव जिहाद और लैंड जिहाद हो रहा है. लेकिन, प्रशासन मूकदर्शक बैठी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 1971 के बाद जो भी रोहंगिया और बांग्लादेशी आए हैं वह अवैध हैं. इन लोगों को बाहर करना है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा. लेकिन, वह तो मौत का कफन बांधकर निकले हैं. जेल तो बड़ी छोटी चीज है. कुछ भी हो जाए यह यात्रा नहीं रुकेगी.