“पटना में बेटियां सुरक्षित नहीं?” — रोहिणी आचार्य का नीतीश सरकार पर तीखा हमला, महिला सुरक्षा पर खड़े किए बड़े सवाल
Bihar news: बिहार की राजधानी पटना में लगातार सामने आ रही महिला सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर खुलकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री से अपनी यात्रा स्थगित कर जमीनी हकीकत देखने की अपील की।
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री को आंखें खोलकर देखना चाहिए कि उनके शासन में लगभग रोज बेटियां अपराध का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पटना में बेटियों की हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। रोहिणी ने कुछ दिन पहले शंभू गर्ल्स हॉस्टल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उससे बिहार की बदनामी हुई थी और अब परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल की घटना ने फिर से राज्य को शर्मसार कर दिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल करते हुए कहा कि क्या अब मां-बहन-बेटियों के लिए बिहार सुरक्षित नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जिस शासन में बिना कानून और पुलिस के डर के बेटियों के साथ दरिंदगी हो, उस व्यवस्था को धिक्कार है।
रोहिणी आचार्य के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है। विपक्षी दल पटना की इन घटनाओं को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। वहीं आम लोग और अभिभावक भी हॉस्टलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने पटना के हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और नियमित निगरानी की मांग की है।







