गोपाल मंडल बोले- सिर्फ डांस नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं, वायरल करने की क्या जरूरत है

होली मिलन समारोह में महिला कलाकार के गाल पर नोट चिपकाने और नर्तकी के साथ डांस करने पर मचे सियासी बवाल पर गोपाल मंडल ने हैरान करना वाली सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं सिर्फ डांस नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं। स्टेज पर ठुमके लगाते हुए जदयू विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को भड़काने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। कहा कि संगीत से उन्हें लगाव है क्योंकि वे नेता के साथ साथ अभिनेता भी हैं। जो संगीत से दूर रहने वाला पत्थर है।
समारोह में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लोग कहता है कि डांस करते हैं, अरे हम तो डेली डांस करते हैं डेली चुम्मा लेते हैं। गोपाल मंडल अगर बच्ची को उत्साहित कर दिया तो वायरल करने की क्या जरूरत है। कुछ लोग मुख्यमंत्री को भड़काने में लगे हैं। मैं तो नेता भी हूं और अभिनेता भी। कलाकार आदमी हूं और कह देना चाहता हूं कि संगीत ऐसी चीज है कि इससे कोई दूर नहीं रह सकता। अगर संगीत का धून बजता है तो पागल आदमी भी हसने लगता है और जानवर का भी कान बजने लगता है।

गोपाल मंडल ने कहा कि संगीत से जिसे प्रेम नहीं है वह पत्थर के समान है। लोग कितना भी वायरल कर दे लेकिन गोपाल मंडल नहीं रुकेगा। बच्ची को उत्साहित करने के लिए कुछ कर दिया तो वायरल करता है। मैंने अपनी बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित कर दिया
दरअसल गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे महिला के साथ हाथ पकड़कर डांस करते देखे गए थे। उन्होंने महिला कलाकार के गाल पर नोट चिपका दिया था। गोपाल मंडल ने बेफिक्र अंदाज में कहा कि कोई कितना भी वायरल कर दे, कोई फर्क नहीं पड़ता। गोपाल मंडल अपनी अगल प्रकार की गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।