कैदियों की आवाज सुने सरकार, बेऊर जेल बन गया है भ्रष्टाचार का अड्डा: CPIML राज्य सचिव कुणाल
Sep 30, 2024, 19:12 IST
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बंदी संघर्ष समिति के आह्वान पर बेऊर जेल के अंदर व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, जेल अधीक्षक की तानाशाही तथा इसका विरोध करने पर बंदियों को दूसरे जेलों में भेज देने की दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ आयोजित भूख हड़ताल आंदोलन का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से अपील की है कि सरकार अपने स्तर पर मामले का संज्ञान ले और कैदियों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे.
प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान जेल अधीक्षक ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में आंकठ डूबे हैं. 2-2 लाख रु.में वार्ड बेचा जाता है और फिर आने वाले कैदियों से जगह देने के नाम पर बड़ी-बड़ी रकम वसूल की जाती है. मैनुअल के अनुसार खाना भी नहीं दिया जा रहा है. भोजन में कटौती कर दी गई है. पनीर, अंडा, मांसाहार आदि साप्ताहिक भोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस मद के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है.
परिजन से मुलाकात करने में भी कैदियों को पैसा देना पड़ता है. घर से आए सामान उनतक तबतक नहीं पहुंच सकते जबतक कि उसका नजराना न दिया जाए.
इस संस्थागत भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और बेउर जेल अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरित करते हुए कैदियों की जायज मांगों को अविलंब पूरा किया जाए.