Movie prime

सफाई कर्मियों की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करे, हड़ताल खत्म करवाए: माले

 

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की जारी हड़ताल का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सम्मानजनक समझौता के जरिए हड़ताल समाप्त करवाने की अपील की है. 

CPI ML demanded the sacking of the Prohibition Minister | कहा- मृतक के  परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दे सरकार, 6-7 नवम्बर को राज्यव्यापी प्रतिवाद  होगा - Dainik Bhaskar

उन्होंने कहा कि भाकपा-माले संविदा व ऑउटसोर्स कर्मियों के नियमितीकरण, समान काम के लिए समान वेतन, ठेका प्रथा की समाप्ति आदि मांगों के पक्ष में हमेशा से खड़ी रही है. सफाईकर्मियों की मांगें जायज है. उन्होंने कहा कि अभी पूरे शहर में डेंगू का आतंक है. सफाइकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यह खतरा कई गुना बढ़ गया है, इसलिए सरकार को इसमें तत्परता दिखलानी चाहिए और आगे बढ़कर उनकी मांगों को सुनना चाहिए. उन्होंने सफाईकर्मियों के आंदोलन पर दमन का विरोध भी किया और कहा कि इससे मामला सुलझेगा नहीं बल्कि स्थिति और खराब होगी. सरकार को समझदारी से काम लेना चाहिए.


Patna News: नगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण पटना की सड़कों पर  दिखने लगा कूड़े का अंबार, strike-of-municipal-corporation-cleaning -workers-in-patna