अरे! मोकामा गोलीकांड से कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? ये सब धंधा विपक्षी दलों का है, हमारा नहीं: ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पटना में थे तो उन्होंने बिहार के कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने दिल्ली चुनाव, मोकामा फायरिंग, नीतीश कुमार को भारत रत्न और मुख्यमंत्री के थके होने को लेकर विपक्ष खासतौर से तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया. ललन सिंह ने कहा, दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने इतने दिनों तक दिल्लीवासियों को कष्ट में रखा.
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों का वोट लेते रहे पर उनके रहने की कॉलोनियों को जाकर देख सकते हैं. उन इलाकों में कमर तक पानी भर जाता है. अब बताइए इन लोगों ने क्या काम किया, ये लोग काम नहीं बल्कि बात और केवल माल बनाते हैं.
मोकामा गैंगवार मामले में विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, विपक्ष के लोगों का हम जवाब कहीं देते हैं.? यही धंधा हमलोग करते हैं? ये धंधा विपक्ष के लोगों का है, ये सब वही लोग करते हैं. हम इन सब मामलों में नहीं रहते.

तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टायर्ड और इनएक्टिव करार दिए जाने पर ललन सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव जी अपना काम करते रहें. नीतीश कुमार जी 20 साल शासन करके भी जिला-जिला घूम रहे हैं. छूटा हुआ विकास कार्य काम पूरा कर रहे हैं. नीतीश जी काम करते हैं और विपक्षी सिर्फ बात बनाते हैं.