सबलोग कैसे पैदा लिया...मां रहती है तभी न ? CM ने पूछा- जीविका दीदी हमें बताएं..और क्या करना है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी चंपारण के अपने प्रगति यात्रा के दूसरे दिन पहुंचे। सुगौली में उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही, जीविका दीदियों के साथ जीविका भवन में मुलाकात की और महिलाओं के विकास के लिए सरकार के प्रयासों पर जोर दिया। सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से उनकी और जरूरतों के बारे में भी पूछा और मदद का आश्वासन दिया।
नीतीश कुमार ने सुगौली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद, जीविका भवन में जीविका दीदियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्यमंत्री ने जीविका के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जीविका इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदीयों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग तो काम करते ही रहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि महिलाएं जीविका के माध्यम से आगे बढ़ें. हम तो पुरुष का भी काम करते ही हैं. महिलाओं का भी विकास करते हैं.इसके बाद नीतीश कुमार की नजर पत्रकारों पर पड़ी. हाथ से इशारा करते हुए कहा कि सामने पत्रकार लोग खड़े हैं . सब लोग कैसे जन्म लेता है,मां रहती है तब न जी... मां है तभी ना हम लोगों का जन्म हुआ है....। पहले का लोग कैसे नहीं सोचता था कि महिलाओं के लिए काम करें . हम तो शुरू से ही काम करते रहे हैं.
नीतीश कुमार ने जीविका दीदीयों से कहा कि आप लोगों को जो चाहिए वे करेंगे. आगे भी करेंगे, जो जरूरत होगी वह बता दीजिएगा. आगे और भी करेंगे.