Movie prime

बिहार में शाम 5 बजे तक कितना मतदान हुआ? पढ़ें 5 सीटों का वोटिंग प्रतिशत

 

 बिहार में भीषण गर्मी के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग चल रही है। शाम 5 बजे तक बिहार की सभी पांच सीटों पर औसत 53.03% वोटिंग हुई। किशनगंज में 56.12%, कटिहार में 55.54%, पूर्णिया में 55.14%, भागलपुर में 47.26% और बांका में 49.5% वोटिंग हुई।

शाम 3 बजे तक बिहार की सभी पांच सीटों पर औसत 44.24 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में दोपहर तीन बजे तक 45.58 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि कटिहार में तीन बजे तक 46.76 प्रतिशत, पूर्णिया में 3 बजे तक 46.78 फीसदी, भागलपुर में 39.49 फीसदी और बांका लोकसभा सीट के लिए दोपहर तीन बजे तक 42.89 फीसदी वोटिंग हुई है। पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक औसत 44.24 फीसदी वोटिंग हुई है।

बता दें कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 88 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, बिहार की 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, त्रिपुरा की 1 और मणिपुर की एक सीट पर वोटिंग हो रही है।

इन पांचों लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों कटिहार, भागलपुर और बांका में I.N.D.I.A. गठबंधन और NDA के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला है।

पूर्णिया में जहां राजद की बीमा भारती और जदयू के संतोष कुशवाहा को निर्दलीय पप्पू यादव को कड़ा मुकाबला दे रहे हैं। किशनगंज में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सीटिंग सांसद जावेद आजाद और एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान के बीच है। जदयू कैंडिडेट मास्टर मुजाहिद मुस्लिम के साथ हिंदू वोटर्स को भी गोलबंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
 

News Hub