Movie prime

जनसुराज के महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़, PK ने विधानसभा में 40 महिलाओं को उम्मीदवार बनाने का वादा किया

 

जनसुराज के संस्थापक और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जनसुराज 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 40 महिलाओं को उम्मीदवार बनाएगी। ये बात पीके ने पटना के बापू सभागार में आयोजित जन सुराज महिला संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही। साथ ही 2030 में जब बिहार में चुनाव होंगे तो जनसुराज के प्लेटफॉर्म से प्रशिक्षित करके 70 से 80 महिलाओं को नेत्री बनाने का अभियान जारी रखा जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी, तब तक उनकी भागीदारी समाज में समानता के आधार पर नहीं हो सकती है। इसीलिए इस बार के चुनाव में 40 महिलाओं को कैंडिडेट के तौर पर खड़ा किया जाएगा। और पहला लक्ष्य उन चालीस महिलाओं को विधानसभा पहुंचना है। इसके अलावा 4 फीसदी ब्याज पर सरकारी गारंटी पर महिलाओं को रोजी रोटी कमाने और व्यापार करने के लिए पैसा मिले। ये प्रस्ताव भी आज महिला संवाद में पास हुआ है। उन्होने कहा कि इस बार बिहार में जनता की सरकार बनने वाली है। आपको बता दें 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के गठन का ऐलान किया जाएगा। 

वहीं राहुल गांधी के देश में जातीय जनगणना की मांग पर प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल सबसे पहले यह बताए कि जाति जनगणना से अगर गरीबी दूर होती तो बिहार में गरीबी दूर क्यों नहीं हुई? उन्होने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस की सरकार देश में थी. इस दौरान जाति जनगणना करवाकर देश की गरीबी को उन्होंने दूर क्यों नहीं करवाई। हम तो यही कहेंगे कि जिन-जिन राज्यो में कांग्रेस की सरकार है उन सभी राज्य में जाति जनगणना करवाकर वहां की गरीबी दूर करवा लें। तो हम भी झंडा लेकर उनके मॉडल को अपनाएंगे।

वहीं तेजस्वी यादव के अपराध पर नीतीश सरकार को घेरने के सवाल पर पीके ने कहा कि जब वो 6 महीने पहले महागठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम थे, तब उनको बिहार स्विजरलैंड नजर आता था। और अब सरकार से बाहर हैं तो कत्लखाना नजर आ रहा है। अभी नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन के साथ आ जाएं तो फिर से बिहार उन्हें ठीक लगने लगेगा।