'8 साल से भाई से मेरा कोई रिश्ता नहीं', मंत्री रेणु देवी का तेजस्वी यादव पर पलटवार

बिहार के बेतिया जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी का पिस्टल के बल पर अपहरण कर जबरन जमीन रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. अपहरण का आरोप बिहार बिहार सरकार में मत्स्य मंत्री रेणु देवी के भाई पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेणु देवी के भाई रवि की फॉर्च्यूनर कार जब्त कर ली है और तलाश भी शुरू कर दी है.
बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी ने पीनू अपहरण कांड पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरे भाई से पिछले आठ साल से कोई रिश्ता नहीं है, उसके घर आना जाना भी नहीं है. इसका दो बार प्रेस कांन्फ्रेंस कर पहले भी जानकारी दे चुकी हूं. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है. यह सुशासन का राज है. यहां जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा.

मंत्री रेणु देवी ने कहा कि इस मामले पर रहा सवाल तेजस्वी यादव के आरोप का तो उनके राज में दिन में बहू-बेटी नहीं निकलती थी. तेजस्वी यादव खुद जमीन हड़पे है. वो दूसरे पर क्या आरोप लगाएगे? उनके शासन में पटना 12 घंटा में पहुंचा जाता था, हमलोगों के राज में चार घंटे में. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता से पूछे उनके राज में कितना जुल्म था, मेरा भाई से कोई सरोकार नहीं है पुलिस अपना काम कर रही है.
दरअसल, बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 11 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर दबंग उठा ले गए थे. इसके कुछ देर छोड़ दिया था. इस बारे में कहा जा रहा था कि युवक से जबरन जमीन लिखवाया गया था. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर ही है.
इसी मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंत्री जी के भाई को इसमें साफ-साफ दिखा गया कि होटल में ले जाकर पिस्टल के दम पर जमीन लिखवाया.