तेजस्वी से बोले सम्राट- संघ कार्यालय जाएंगे तो किस्मत खुल जाएगी, RSS कार्यालय में यादव निवास भी बना हुआ है

बिहार विधानसभा में सोमवार को बिहार विनियोग विधेयक और मांग अनुदान पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूछा- 'मुख्यमंत्री को हाईजैक करके घर में क्यों रखा है।'
तेजस्वी के बयान पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने हमला बोला। उन्होंने कहा- 'मैंने लालू जी के साथ भी काम किया। उनके पास कोई विचारधारा नहीं है। तेजस्वी मुझसे पूछते हैं कभी संघ कार्यालय गए थे। मैं पूछता हूं आपके पिताजी जब BJP के साथ थे तो कितनी बार संघ कार्यालय गए थे।'
'नागपुर के संघ कार्यालय जाएंगे तो आपकी किस्मत खुल जाएगी। वहां जाएंगे तो आपको घुसते से दिखेगा यादव निवास। RSS कार्यालय में यादव निवास भी बना हुआ है।'
तेजस्वी यादव की चुनौती पर डिप्टी CM ने कहा- '2025 चुनाव आने दीजिए। 2010 में पूरा लालू यादव परिवार चुनाव हार गया, सम्राट चौधरी जीतकर आया।'

'विपक्ष कहां से आंकड़े लाता है, पता नहीं। '1979 के बाद 2005 तक कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बना। यही मैं कह रहा हूं 1990 तक 2005 तक बिहार में कुछ नहीं था।'
सम्राट चौधरी के भाषण के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
तेजस्वी बोले- BJP अकेले चुनाव लड़कर दिखाए
नेता प्रतिपक्ष ने BJP को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी। कहा- 'हम भी अकेले लड़ेंगे, देखते हैं किसमें कितना दम है।'
तेजस्वी ने कहा- 'ये कहते हैं तेजस्वी बच्चा है, हां है। ये नोट कर लीजिए, बिहार का ये तेजस्वी बच्चा, सोच और ईमान का सच्चा है। ख्यालों और इरादों का पक्का है।'