Movie prime

3% वाले मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं?', तेजस्वी यादव पर बरसे ओवैसी

 
3% वाले मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं?', तेजस्वी यादव पर बरसे ओवैसी

Political news: बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सियासी घमासान जारी है। अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जब मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं बन सकता है?बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन मे अपने सीएम और डिप्टी सीएम फेस के नामों का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री तो मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा चुना गया है। इसको लेकर ही ओवैसी ने महागठबंधन को घेरा।

ओवैसी का महागठबंधन पर हमला

ओवैसी ने ढाका में चुनावी रैली को संबोधित किया। वो यहां AIMIM के हिंदू प्रत्याशी राणा रणजीत के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। सभा में ओवैसी ने कहा, "बिहार में मल्लाह समाज की आबादी 3 फीसदी है। वो कहते हैं कि वो उपमुख्यमंत्री बनेंगे। मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो 17% वाले आजम का बेटा उपमुख्यमंत्री नहीं बन सकता, मोहम्मद का बेटा उपमुख्यमंत्री नहीं बन सकता?"

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 14 फीसदी वाले यादवों को आपने 36% टिकट दिया। जो 17% है उनको लॉलीपॉप दिया और कहा कि बेटा चूसते रहो। तुम 14 फीसदी और टिकट देते हो 36 फीसद और हमें बोलते हो कि दरी बिछाओ, दरी बिछाओ।

हम किसी के गुलाम नहीं, बराबरी चाहते हैं- ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि हम हिस्सा चाहते हैं, बराबरी चाहते हैं। हम किसी के गुलाम नहीं हैं। तुमने आज जंजीरे तोड़ दी हैं, तो अपने दिमाग से इस बात को निकाल दो, हम किसी के गुलाम नहीं। जो लोग बार-बार MY बोलते हैं। 15 साल लालू परिवार के लोग मुख्यमंत्री रहे, 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। दो बार तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बन गए। हम पूछना चाहते हैं कि हमारा रोल क्या है?

नीतीश सरकार को भी घेरा

उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार का डेटा कह रहा है कि 28% लोग पलायन करके चले जाते हैं। ये तुम्हारा विकास है? ये तुम्हारी डबल इंजन की सरकार है? बिहार में नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार और 15 साल की RJD की लालू परिवार की सरकार। इन दोनों जंगलराज से बिहार को छुटकारा दिलाना है।