बेगूसराय में दीवार और गेट फांदकर अंदर घुसे स्टूडेंट, आरा में एंट्री नहीं मिली तो रोने लगी छात्रा

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई है। 15 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे बायोलॉजी (साइंस) और फिलॉस्फी (आर्ट्स) की परीक्षा हो रही है।
सुबह 9 बजे सेंटर के गेट बंद हो गए। कई जगह पर छात्र 1-2 मिनट लेट पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया।
समस्तीपुर में 1 मिनट देर से पहुंचे छात्रों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। नाराज छात्रों ने पहले तो प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो छात्रों और उनके परिजनों ने मेन गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने जबरन गेट खोलने की कोशिश की, तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

बेगूसराय में एंट्री नहीं मिलने पर छात्रों ने सेंटर की दीवार फांदी और अंदर घुस गए। इधर, आरा में 8 मिनट लेट होने पर छात्राओं को रोका गया। छात्राएं गेट पकड़कर रोती दिखीं, वो प्रशासन से अंदर जाने के लिए मिन्नतें करती नजर आईं।
नालंदा में एंट्री नहीं मिलने से नाराज छात्रा ने पत्थर फेंके। इधर सुपौल के कन्या मध्य विद्यालय निर्मली में परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.09 बजे पहुंचीं तो कई छात्राओं को एंट्री नहीं मिली। छात्राएं काफी देर तक अंदर जाने की अपील करती रही, लेकिन स्कूल का गेट नहीं खोला गया। 3 से 4 परीक्षार्थी गेट के पास खड़ी रहीं।
आरा के हर प्रसाद दास जैन स्कूल पर एक स्टूडेंट एंट्री से 8 मिनट लेट पहुंची, जिसके कारण उन्हें सेंटर के अंदर जाने के परमिशन नहीं मिली। गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद वह गेट के पास ही बैठकर रोने लगी।