पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीते, औपचारिक ऐलान बाकी
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव जीत गये हैं। 90 हजार वोट से वो आगे चल रहे हैं। जीत की औपराचिक ऐलान बाकी है। पप्पू यादव की जीत से उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है
वही बिहार की एक दर्जन सीटों पर NDA उम्मीदवारों की जीत तय है। दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर की जीत तय है। वही मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राजभूषण चौधरी, उजियारपु से नित्यानंद राय, पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल, मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव, सुपौल से जेडीयू के दिलेश्वर कामत, वाल्मिकीनगर से जेडीयू के सुनील कुमार की जीत तय है।
वही झंझारपुर से जेडीयू के रामप्रीत मंडल, गोपालगंज से जेडीयू के आलोक सुमन, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी की जीत तय है। वही हाजीपुर से चिराग पासवान, गया से हम के जीतन राम मांझी की जीत तय है। इन क्षेत्रों में मतगणना आखिरी दौर में पहुंच चुकी है। अब जीत का औपचारिक एलान बाकी है। कुछ देर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।