Movie prime

JDU के चैलेंज पर जगदानंद सिंह का जवाब, बोले- नीतीश कुमार कहीं भी जा सकते हैं

 

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जिसमें उन्होने कहा था कि नीतीश कुमार गिड़गिड़ाए थे, और हाथ जोड़कर माफी मांगकर आरजेडी के साथ गठबंधन किया था। तेजस्वी ने इसका वीडियो होने का भी दावा किया था। जिसके बाद जेडीयू ने पलटवार करते हुए वीडियो को सार्वजनिक करने का चुनौती दी थी। इस बीच शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2022 का एक वीडियो फुटेज दिखाया है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि माफी मांगकर दूसरी बार राजद के साथ जेडीयू ने सरकार बनाई थी। अब आरजेडी जनादेश लाकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होने 8 अगस्त 2022 को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो फुटेज भी दिखाया। और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक ही उपलब्धि रही है, वे कहीं भी किसी के साथ जा सकते हैं।

आपको बता दें इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को चैलेंज देते हुए कहा था अगर उनके पास नीतीश कुमार का गिड़गिड़ाने और माफी मांगने का वीडियो है, तो वो उसे सार्वजनिक करें। इस तरह झूठ बोलने से कुछ नहीं होने वाला है। चौधरी ने कहा कि जेडीयू के साथ आने से किन-किन राजनीतिक दलों को फायदा हुआ है, सब जानते है आंकड़ा देखिए।