Movie prime

गया से जन सुराज युवा उद्घोष यात्रा की शुरुआत, आनंद मिश्रा ने बताया पूरा प्लान

 

जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में "युवाओं की ज़िद है जन सुराज, हम बदलेंगे बिहार" के नारे के साथ गया से जन सुराज युवा उद्घोष यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत की गई।

युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उद्घोष यात्रा का उद्देश्य युवाओं को जन सुराज और राजनीति से जोड़ना है। इस यात्रा में 21 जिलों के 111 विधानसभा के युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा। यात्रा दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में मगध और शाहबाद प्रमंडल के युवाओं को जोड़ा जाएगा तथा दूसरे चरण में मुंगेर, कोसी, सीमांचल और बेगूसराय के युवाओं को राजनीति में लाने का प्रयास किया जाएगा। पहले चरण की शुरुआत 48 युवा सदस्यों की टीम के साथ गया से की जा रही है, जो 9 जिलों और करीब 59 विधानसभाओं में जाकर युवाओं को जन सुराज से जोड़ने का प्रयास करेंगे तथा दूसरे चरण की शुरुआत 5 मार्च को भागलपुर से की जाएगी। जन सुराज युवा उद्घोष यात्रा का समापन 11 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित जन सुराज की बिहार परिवर्तन रैली के साथ होगा।

इसके साथ ही कार्यक्रम में गया युवा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, गुरुआ युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, रामाधार सिंह, तज़्ज़मुल खान, वसीम नईयर, रामलखन डांगी, नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, अशोक पासवान, कुमार अभय, बी.डी शर्मा, पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल, अक्षय आनंद, चंदन सिंह, सुरज सिंह टेकारी, प्रो. दिनेश सिंह, प्रो. कुमार शांतनु, अमित विक्रम, आदि लोग मौजूद थे।